How to Save Income Tax in Hindi?
Income Tax Saving Tips in Hindi: यदि आप एक करदाता हैं तो आपको हर वर्ष टैक्स देना पड़ता है। हर एक करदाता को Income Tax Return ( ITR ) भरना पड़ता है। इस ITR के अंदर उस आमदनी की जानकारी भी शामिल होती है जिसके ऊपर आपको टैक्स देना होता है।
यदि हम टैक्स छूट के बारे में बात करें तो भारत सरकार ने Income Tax Act 1961 के अलग अलग section के तहत आपको Income Tax के ऊपर कुछ छूट मिलती है। जो की बिल्कुल कानूनी रूप से वैध है।
5 Best Income Tax Saving Tips in Hindi
1. खुद व अपने परिवार का Health Insurance खरीदे
यदि आप Income Tax बचाना चाहते हैं तो आपको अपने खुद , पत्नी तथा आश्रित बच्चों के Health Insurance करवा सकते हैं। ये अधिकार आपको Income Tax के Section 80D के तहत मिलते हैं।
Health Insurance के Premium भरने के लिए आपको आयकर में 25000 रुपए तक की छूट मिलती है।वहीं अगर हम बात करें Senior Citizen की तो उन्हें 50000 रुपए तक की आयकर छूट मिलती है।
इसलिए अगर आप अपने माता पिता के Health Insurance Premium भरते हैं तो आप 50000 रुपए तक बचा सकते हैं।
2. Take Benefits of Home Loan
यदि आप Home Loan लेते हैं तो आप Income Tax में छूट करवाने के योग्य हो जाते हैं। क्योंकि Section 24 के Under आप अधितम 2 लाख तक की छूट करवा सकते हैं। इसी के साथ 1.5 लाख रुपए Loan के ब्याज के रूप में छुटवा सकते हैं।
इसलिए अगर आप आयकर में छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Home Loan लेना चाहिए।
3. Tax बचाने वाली योजनाओं में पैसा निवेश करें
Income Tax बचाने के लिए आपको आयकर विभाग के Section 80C के अनुसार विभिन्न प्रकार के Instruments में पैसा निवेश करना चाहिए। ये Investing Instruments इस प्रकार हैं जो की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
- Employees Provident Fund ( EPF )
- Public Provident Fund ( PPF )
- National Pension System ( NPS )
- Fixed Deposits ( FDs ) 5 वर्ष और उससे अधिक पर
- सुकन्या समृद्धि योजना
- Senior Citizen Saving Scheme
- Equity Linked Saving Scheme
अगर आप ऊपर दिए गए Investing Instruments में अपना पैसा निवेश करते हैं तो आप न केवल Income Tax बचाते हैं बल्कि साथ साथ अच्छा खासा धन भी अर्जित कर लेते हैं।
Read Also : NPS Scheme क्या है? What is NPS Scheme in Hindi?
4. सही कर व्यवस्था को चुने
अगर वर्तमान समय में देखा जाए तो भारत में लोगों के लिए दो कर व्यवस्था हैं। जब आप ITR भर रहे हो तो उस वक्त आपके पास दो विकल्प होते हैं।
इसीलिए इनकम टैक्स में छूट पाने के लिए आपको सही कर व्यवस्था का चुनाव करना पड़ेगा। क्योंकि नई कर व्यवस्था में टैक्स दर कम है, मगर इसके साथ इसके अंदर आपको कोई Tax Deduction का विकल्प नहीं मिलता है।
यदि आप Tax Deduction का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको पुरानी कर व्यवस्था का चुनाव करना चाहिए। अगर आप इन दोनो कर व्यवस्थाओं में कंफ्यूज हैं तो आपको अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए।
Read Also : PPF Account क्या है? What is PPF Account in Hindi?
5. अपनी ITR को दी गई समयावधि के अंदर भरे
भारत में सभी करदाताओं को 31 जुलाई से पहले इनकम टैक्स वरना होता है क्योंकि यह तिथि आयकर विभाग द्वारा जारी की गई है। क्या आप यदि आप इस तारीख से पहले अपना इनकम टैक्स जमा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना लगाया जा सकता है।
आप अगर आप दिए गए समय के अंदर अपना इनकम टैक्स भरते हैं तो आपको काफी फायदे मिलते हैं। इसलिए ITR सही समय पर भरे।
Conclusion : Income Tax Saving Tips in Hindi
इस लेख के माध्यम से हमने आपको कानूनी तरीके से Income Tax में छूट पाने के तरीके बताए हैं। ताकि आप इन आसान तरीकों को अपनाकर अच्छे खासे पैसे बचा सकें। ताकि आपका जीवन और बेहतर हो सके।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इस लेख को उन साथियों के पास शेयर करें जिन्हें Income Tax में छूट मिलने की संभावना है। यदि आप Finance से संबंधित कुछ अन्य विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें Comment Section में बताए, हम आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे।