Dr. Reddy’s अमेरिका में Launch करेगा कैंसर का टीका
Dr. Reddy’s laboratories news in Hindi: Dr Reddy’s Labs एक भारतीय फार्मा कंपनी है जो हैदराबाद में शुरू हुई थी। और अभी इन्होंने अमेरिका के अंदर Bortezomib Injection लॉन्च किया है जो कैंसर के इलाज में उपयोग होता है।
यहां पर लॉन्च करने से पहले कम्पनी ने US Food And Drug Administration से अप्रूवल लिया था। और अप्रूवल मिलने के बाद ये इंजेक्शन अमेरिकी बाजार में आ गया है।
अगर हम इस इंजेक्शन की बात करें तो ये Velcade ब्रांड का Generic Version है। इसी के साथ अगर हम IQVIA Health की माने तो Velcade और अन्य जेनरिक अमेरिकी बाजार में 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बिक्री कर चुके हैं। और ये बिक्री पिछले एक साल की है, जो की काफी बड़ी राशि है।
अगर हम इसके डोज की बात करें तो एक डोज में 3.5 mg प्रति 10 ml के हिसाब से ये इंजेक्शन लगाना होता है जो रोगी के त्वचा या नशों में लगाया जा सकता है। ये सभी जानकारियां कम्पनी द्वारा प्रदान की गई हैं।
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.