FED ने बढ़ाई ब्याज दरें, रुपए की हालत हुई नाजुक, जानिए और कितना गिरेगा भारतीय रुपया?
FED Hikes Interest Rates News: 21 सितंबर को हुई FOMC में FED ने 0.75% ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके कारण भारतीय रुपए में काफी गिरावट आई।
यदि हम बात करें अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद की तो भारतीय रुपए की USD की तुलना में गिरावट से शुरुवात हुई थी। और 22 सितंबर को रूपया 80.28 तक चला गया जो की अभी तक का सबसे निचला स्तर था।
करेंसी मार्केट के जानकारों का मानना है की यदि FED ऐसे ही ब्याज दरें बढ़ाता रहेगा तो आने वाले दिनों में भारतीय रुपया 82 के स्तर पर पहुंच जाएगा।
अमेरिकन फेडरल रिजर्व लगातार अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता जा रहा है। क्योंकि अमेरिका में महंगाई काफी ऊंचे स्तरों पर पहुंच गई है। और FED ने घोषणा की थी की वह तब तक ब्याज दरें बढ़ाता रहेगा जब तक महंगाई नियंत्रण में नहीं आ जाती। और US FED ने 2024 तक ब्याज दरें बढ़ाने का कहा है, जो विश्वभर के लिए काफी चिंताजनक है।
करेंसी मार्केट के अलावा अगर हम बात करें सेंसेक्स की तो ये भी 400 अंक नीचे गिरा है। वैसे तो निफ्टी और सेंसेक्स के हर सेक्टर में। गिरावट देखने को मिली है मगर सबसे अधिक गिरावट IT, Banking Stocks में देखने को मिली है। जिनमें WIPRO, TCS , Infosys, HDFC, ICICI BANK, SBI तथा HCLTeck कम्पनियों के स्टॉक्स शामिल थे।
हाल ही में FED ने 75 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाए हैं, मगर FED ने आगे भी ब्याज दरें बढ़ाने के साफ संकेत दिए हैं। इसी कारण से क्रूड ऑयल भी नीचे गिरता जा रहा है। जो की 90 USD/बैरल तक पहुंच गया है।