Gautam Adani ने बड़े बेटे करण अडानी को सौंपी सीमेंट कम्पनियों की कमान
भारत के सबसे धनी इंसान गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी को सीमेंट कम्पनी का चेयरमैन बनाया गया है। पिछले कुछ महीनों पहले अडानी ने ACC Cement और Ambuja Cement को 6.4 अरब डॉलर में खरीदा था।
गौतम अडानी की कुल संपत्ति 152.6 अरब डॉलर है। तथा Forbes की सूची के अनुसार ये दुनिया के तीसरे सबसे धनी इंसान हैं।
तथा अडानी ने अपने पैर सीमेंट साम्राज्य की ओर फैलाने शुरू किए जिसमे शुरुवात हुई Holcim AGs Cement से जिसके अंदर ACC और Ambuja Cement आती थी।
इस अधिग्रहण के बाद अडानी अब NDTV के Controlling Stakes लेने की तैयारी में हैं। जिसके बाद मीडिया सेक्टर में भी अडानी की पहुंच बढ़ जाएगी।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम अडानी ने करण अडानी की सहायता के लिए कुछ सीनियर Executives को भी हायर करने की योजना बनाई है।
जिसके फलस्वरूप करण को Cement Business के बारे में अच्छी सलाह मिल सके।
वर्तमान में करण अडानी की उम्र 35 वर्ष है, जो की Adani Ports and Special Economic Zone के CEO हैं। और सीमेंट कम्पनी का चेयरमैन बनाने के मुख्य उद्देश्य यही है की करण इन दोनों कंपनियों के बीच सही तालमेल बैठा सके। जिससे व्यापार में अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जाए।