Honda करने जा रही है इन तीन Models को बन्द, जान लीजिए कहीं आप तो नहीं खरीद रहे।
Honda Discontinued three car models news in Hindi: यदि हम बात करें जापान की कार बनाने वाली कंपनी Honda की तो हाल ही में उसने अपने तीन कार मॉडल्स को बंद करने का फैसला किया है।
अगर हम कम्पनी के स्त्रोतों द्वारा आई खबर की माने तो कम्पनी अपने तीन मॉडल Jazz, WR-V, 4th Generation City को अगले साल मार्च के बाद बंद करने वाली है।
इसमें अगर Honda Jazz की बात करें तो कम्पनी इसका उत्पादन नवंबर 2022 तक कर देगी। इसके अलावा 4th Generation City को इसी साल दिसंबर तक बंद कर दिया जायेगा। इन दोनो की तुलना में WR-V थोड़ी लंबी चलेगी जो मार्च 2023 तक बंद होगी।
कम्पनी का कहना है की अब हम नए मॉडल्स को विकसित करने के ऊपर अधिक ध्यान देंगे। इसीलिए कम्पनी अगले साल तक एक नई SUV कार लॉन्च करने वाली है।
दिसंबर 2020 में कम्पनी ने अपना नोएडा वाला Manufacturing Plant भी बंद करने की घोषणा की थी। क्योंकि कम्पनी का कहना है की अब वो अपना अधिक ध्यान केवल राजस्थान वाले प्लांट पर देगी जो की Tapukara में स्तिथ है। इस प्लांट के बंद करने के साथ साथ कंपनी ने अपनी Civic और CR-V कारें भी बंद कर दी थी।
Honda City के 4th Generation को बंद करने के बाद कम्पनी अपना 5th Generation Model लॉन्च करेगी। जो ग्राहकों के लिए काफ़ी रोमांचक होने वाला है। तो इसलिए ये कहना गलत होगा की कम्पनी Honda City को बंद कर रही है बल्कि ये सही रहेगा की कम्पनी अपने मॉडल को Upgrade कर रही है।
इन मॉडल्स को बंद करने के बाद कम्पनी के पास बस तीन ही मॉडल्स बचेंगे जिसमें Honda City, Hybrid City, और Honda Amaze शामिल हैं।
इन मॉडल्स को बंद करने के बाद भारतीय ऑटो बाजार में काफी खलीपना देखने को मिलेगा। जिसमें ये देखना काफी रोमांचकारी होगा की अब इन मॉडल्स की जगह अब कौन सी कारें लेंगी।