कितने सस्ते होंगे Palm, Sunflower और सोयाबीन तेल
Oil Prices down : हाल ही में Patanjali Foods ने घोषणा की है कि वह अपने खाद्य तेलों में 10-15 रुपए प्रति लीटर कम करेगा। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अन्य तेल खाद्य कंपनियों ने अपने तेलों के मूल्य में 30 रुपए तक कटौती की है।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार Patanjali Foods, Palm Oil, Sunflower oil और Soyabean Oil को 10 से 15 रुपए प्रति लीटर सस्ता करेगा जिससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिलेगी।
तेल कंपनियों ने अपने मूल्यों में गिरावट इसीलिए की है क्योंकि इस महीने के शुरुवात में खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल कंपनियों को तेल के मूल्य कम करने के लिए कहा था। ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि वैश्विक बाजार में भी तेलों के दाम नीचे गिरे हैं।
इसके आदेश के पश्चात अलग अलग कंपनियों ने अपने मूल्यों में इस प्रकार कमी की जो इस प्रकार हैं: Adani Wilmar – 30/लीटर , Mother Dairy – 14/लीटर और Patanjali Foods – 10/15 रुपए प्रति लीटर।
Patanjali Foods के सीईओ संजीव अस्थाना ने बताया पीटीआई को बताया की 10-15 रूपया तो तेलों के ऊपर हैं अभी कम करने वाले हैं मगर पिछले डेढ़ महीने की बात करें तो हमने 30 से 35 रुपए प्रति लीटर कम किए हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा की अन्य खाद्य तेल कंपनियों ने इतने रुपए नहीं घटाए हैं। जो की एक अच्छी बात नहीं है।
यदि हम Patanjali Foods की ओर नजर डाले तो वर्ष 2019 में बाबा रामदेव जी ने Ruchi Soya का अधिग्रहण कर लिया था। जिसका नाम बदलकर Patanjali Foods रख दिया गया। और उन्होंने Ruchi Soya का 4350 करोड़ में अधिग्रहण किया था।
अगर हम बात करें Patanjali Foods के Products Brand की तो ये मार्केट में Mahakosh, Nutrela, Ruchi Gold, Ruchi Sunlight, Ruchi Star, Sunrich आदि नामों से उपलब्ध है। इसलिए आप इन ब्रांड्स के तेलों में देख पाएंगे की इनके मूल्य में 10 – 15 रुपए की कमी आई है।