PPF Vs Mutual Funds in Hindi
यदि हम बात करें Public Provident Fund ( PPF ) और Mutual Funds की तो दोनों ही लंबी अवधि वाले निवेश के तरीके हैं।
अगर PPF का देखा जाए तो इसमें निर्धारित ब्याज दरें मिलती हैं तथा पूर्ण रूप से सुरक्षित होती है। इसमें निवेशक को किसी प्रकार को खतरा नहीं होता है। वही दूसरी ओर बात करें Mutual Funds की तो वो शेयर मार्केट के ऊपर आधारित होता है। जिसमें आपकी निवेश राशि बाजार की चाल के अनुसार ऊपर नीचे होती रहती है।
इसलिए अगर हम बात करें किसी व्यक्ति के लिए कौन सी योजना बेहतर होगी। तो ये आपके रिस्क लेने की योग्यता के ऊपर निर्भर करता है। क्योंकि जिस व्यक्ति की थोड़ा रिस्क लेने की योग्यता अधिक है और कुछ ज्यादा रिटर्न पाना चाहता है उसे Mutual Funds में निवेश करना चाहिए। यहां पर आपको अपने निवेश के ऊपर लगभग 12% Yield मिलता है।
वहीं दूसरी ओर जो व्यक्ति बिना किसी रिस्क के निवेश करना चाहता है उसके लिए PPF बेहतर रहेगा। जिसमें उसको निर्धारित रिटर्न्स मिलते रहेगें। जो पूर्ण रूप से सुरक्षित होते हैं। PPF account में आपको सरकार 7.1% की दर से ब्याज देती है।
अगर देखा जाए तो PPF में Income Tax की छूट होती है। तथा Mutual Funds के ऊपर LTCG टैक्स लगता है। तथा इसकी मैच्योरिटी के ऊपर भी किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है।
इस प्रकार आप PPF से फायदा उठा सकते हो। अगर कभी मार्केट नीचे चली जाए या लंबे समय तक बाजार नीचे रहता है तो ऐसी स्तिथि में PPF आपको बचा सकता है। क्योंकि इसके ऊपर मार्केट का कोई भी असर नहीं होता है। ये मार्केट रिस्क से हमेशा मुक्त रहता है।
तो इस जानकारी के बाद आप फैसला ले सकते हैं कि आपके लिए PPF बेहतर है या Mutual Funds.