Radhakishan Damani Richest List India: यदि Radhakishan Damani की बात करें तो ये अपने जीवन के शुरुवाती दौर में एक स्टॉक ट्रेडर हुआ करते थे। मगर बाद में शेयर मार्केट से अच्छा खासा अनुभव लेने के बाद ये एक निवेशक बन गए। वर्तमान में Damani जी Avenue Supermarts के सबसे बड़े प्रोमोटर्स हैं।
DMart Retail Stores की Chain इसी कम्पनी के नीचे आती है। बीते कुछ सालों में RadhaKrishan Damani जी ने काफी मोटा पैसा बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने Last 5 Years में अपनी संपति के अंदर 280% की वृद्धि की है।
जो की अब 1.75 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है।यही वो कारण है जिसकी वजह से Radhakishan Damani 5 शीर्ष भारतीयों की सूची में शामिल हो गया।दमानी जी ने ट्रेडिंग से शुरुवात करते हुए निवेशक के रूप में काफी बड़ा पैसा बनाया। फिर ये एक व्यवसाई बन गए और साल 2002 में DMart की शुरुवात की गई। और वर्तमान में DMart के लगभग 200 स्टोर हैं।
इन्हीं स्टोर्स के कारण इन्होंने पूरे देश में अपना जाल बिछा रखा है।जैसे की हम आपको बता चुके हैं की DMart, Avenue Supermarts के अंदर आता है। जिसका वर्तमान शेयर प्राइस 4340 रुपए चल रहा है। जिसने इस सकारात्मक खबर के कारण 0.70% की तेजी दिखाई।
Radhakishan Damani को राकेश झुंझुनूवाला का मार्गदर्शक भी माना जाता है। और इन दोनों के आपस में काफी घनिष्ठ सम्बन्ध थे। जिनका बीते महीने निधन हो गया, जिसे भारत का Big Bull कहा जाता था। Top Richest Person of India की सूची में Gautam Adani, Mukesh Ambani, Shiv Nadar, और Cyrus Poonawalla के Radhakishan Damani का पांचवा स्थान आता है।