सीखिए
शेयर मार्केट
बिल्कुल शुरुवात से !
आसान भाषा में
शेयर
: कम्पनी द्वारा अपने मूलधन का जारी किया हुआ एक हिस्सा शेयर कहलाता है।
यदि आप किसी कम्पनी के शेयर्स खरीदते हैं तो आप शेयर्स के आधार पर उस
कम्पनी के मालिक
बन जाते हैं।
Share Market
: जिस मार्केट में शेयर्स की खरीदी और बिक्री होती है उसे Share Market कहते हैं।
Share Market Types
: ये दो प्रकार की होती है। Primary Market and Secondary Market
Primary Market
: जब कम्पनी अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए मार्केट में IPO लेकर आती है।
Secondary Market
: Stock Exchange के ऊपर लिस्ट होने के बाद कम्पनी के शेयर्स की खरीदी व बिक्री की जाती है।
Stock Exchange
: ये ऐसी जगह होती है जहां पर कंपनियां अपने शेयर्स को सूचीबद्ध करवाती हैं।
भारत में
दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज
है। पहला Bombay Stock Exchange और दूसरा National Stock Exchange