अडानी ग्रुप के चेयरमैन श्री गौतम अडानी हैं, जिन्होंने इस कम्पनी की स्थापना 20 जुलाई 1988 को की थी।

अडानी ग्रुप का हेडक्वार्टर अहमदाबाद , गुजरात में स्तिथ है।

अडानी ग्रुप के अंदर 23000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनिया इस प्रकार हैं।

 Adani Enterprises: ये कम्पनी कोयले और Iron Ore की माइनिंग और ट्रेडिंग करती है।

Adani Green Energy: ये कम्पनी Renewable Energy के ऊपर काम करती है, जिसमे पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के प्लांट्स शामिल हैं।

Adani Ports & SEZ : ये कम्पनी Ports का कारोबार देखती है, और देश में सबसे बड़े Ports वाली कम्पनी यही है।

Adani Power : ये कम्पनी बिजली का उत्पादन करती है।

Adani Transmission : अडानी की ये कम्पनी बिजली का नेटवर्क तैयार करती है और उन्हें Operate करती है।

Adani Total Gas : ये कम्पनी देश में PNG और CNG की सेवा प्रदान करती है।

Adani Wilmar : ये कम्पनी सभी प्रकार की खाद्य तेल बनाती है। तथा FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शामिल है।