Adani group gets approval from SEBI for Open offer of ACC and Ambuja cement
अडानी ग्रुप को SEBI द्वारा अंबुजा और ACC को जारी किए Open Offer की मंजूरी मिल गई है जिसकी कुल राशि 301 बिलियन रुपए है।
गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं। इन्होंने Ambuja Cement और ACC Cement के 26% शेयर्स खरीदने का ऑफर दिया था।
अडानी ने अंबुजा सीमेंट के 385/शेयर और ACC Cement का 2300/शेयर भाव का ऑफर दिया था।
यदि आप किसी लिस्टेड कम्पनी के 25% से अधिक शेयर्स खरीदना चाहते हैं, तो आपको भारतीय मार्केट का नियम है की उसके लिए आपको ओपन ऑफर जारी करना होगा।
कम्पनी के पुराने निवेशकों के पास फैसला लेने का हक होता है की वह उस कम्पनी को अपने शेयर्स बेचेगा या नहीं।
हम Ambuja Cement और ACC Cement की बात करें तो क्रमशः 6% और 1% के डिस्काउंट मूल्य का Open Offer रखा गया है। और गौतम अडानी ने Open Offer की तारीख 26 अगस्त से 9 सितंबर तक रखी है।
अडानी ने यहां अंबुजा सीमेंट में 19879 करोड़ का ओपन ऑफर रखा वहीं ACC Cement में 11259 करोड़ का ओपन ऑफर रखा था।
अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद देश में दूसरे नंबर पर अडानी की सीमेंट आएगी।
इन दोनों कंपनियों की सम्मिलित उत्पादन क्षमता 66 मिलियन टन प्रति वर्ष है ।
अंबुजा सीमेंट के देश में 6 सीमेंट प्लांट हैं और 8 Cement Grinding Unit हैं। इसमें अकेली अंबुजा सीमेंट की उत्पादन क्षमता 3.1 करोड़ टन है ।