Adani Group NDTV Launch offer News in Hindi

Adani Enterprises ने New Delhi Television ( NDTV ) के अंदर 29.18% हिस्सेदारी खरीद ली है जो की कम्पनी प्रोमोटर्स होल्डिंग में सबसे अधिक है।

अडानी के बाद कम्पनी के अंदर सबसे बड़ी हिस्सेदारी आती है Radhika Roy जो की 16.32% हिस्से की मालिक है, उनके बाद 15.94% की हिस्सेदारी Prannoy Roy के पास रहती है।

अडानी ने NDTV के 26% शेयर्स खरीदने का ऑफर भी रख दिया जिसमे उन्होंने एक शेयर की कीमत 294 रुपए लगाई है। बइस खबर के आने के बाद कम्पनी के शेयर्स में 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

NDTV के अंदर तीन TV Channel आते हैं जिनमें  NDTV 24×7, NDTV Profit और NDTV India आते हैं। अगर कम्पनी के सोशिल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो 3.5 करोड़ हैं।

कम्पनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है तथा अभी हाल ही में कम्पनी ने अपना कुल मुनाफा 85 करोड़ बताया है।

विपक्षी नेताओं ने भी अडानी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि गौतम अडानी और नरेंद्र मोदी जी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।

अडानी के इस कदम से एक स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली मीडिया के ऊपर शिकंजा कसा जायेगा। जो की एक लोकतंत्र के अंदर अच्छा नहीं होगा।

जयराम रमेश ने इसे पूंजीपतियों और राजनीतिज्ञो का षड्यंत्र बताया है।

NDTV channel ने कहा की अडानी के इस आश्चर्यजनक कदम के बाद NDTV चैनल को पृष्ठभूमि ही बदल जायेगी क्योंकि अडानी ने जिस प्रकार से NDTV के ऊपर Takeover किया है।

उन्होंने ये भी कहा की कम्पनी के फाउंडर्स के शेयर होल्डिंग में कोई भी बदलाव नही होगा।