Adani Wilmar Share News in Hindi

हम अडानी विल्मर के पहली तिमाही के नतीजों की बात करें तो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10% की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले वित्त वर्ष के पहली तिमाही में अडाणी विल्मर ने लगभग ₹175 करोड़ कमाए थे। इसकी तुलना में इस वर्ष पहली तिमाही में कंपनी ने लगभग ₹193 करोड़ कमाए हैं।

अडाणी विल्मर एक खाद्य तेल कंपनी है, और पहली तिमाही की आमदनी के बाद कंपनी की कुल संपत्ति 14780 करोड़ हो चुकी है।

कंपनी के सीईओ ने कहा कि हमारी कंपनी लगातार तेजी से विकास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि की हमारे नए उत्पादों ने साल दर साल दोगुनी वृद्धि की है, इन उत्पादों में खिचड़ी, पोहा, सोयाबड़ी,आदि आते हैं।

कंपनी के सीईओ ने ये भी बताया कि अब हमारी कंपनी के तेल उत्पादों के मूल्यों में भी कुछ कटौती की गई है, जिसके कारण उन उत्पादों की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेंगी।

अडाणी विल्मर रसोई से संबंधित सभी उत्पाद रखता है जैसे की सभी प्रकार के खाद्य तेल, चावल,आटा, चीनी, दाल तथा बेसन आदि।

भारत के सभी खाद्य तेलों में फॉर्च्यून ब्राण्ड सबसे भरोसेमंद है और लोग फिर यह है और ये ब्रान्ड अडाणी विल्मर के अंदर ही आता है।

भारत में अडाणी विल्मर के 23 प्लांट हैं जो कि देश के अलग अलग राज्यों में स्थित है।

शेयर बाजार में हम अडाणी विल्मर के शेयर प्राइस की बात करें तो वर्तमान में यह ₹683 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, हालांकि कंपनी ने सकारात्मक नतीजे दिखाए हैं,

भारत सरकार खाद्य तेल कीमतों में लाने वाली है कमी, जानिए क्या है पूरी खबर।