Reliance aquire Garden Namkeens and Bindu Beverages News in Hindi

भारत के दूसरे सबसे धनी और जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी जो की Reliance Industries के चेयरमैन हैं।

इन्होंने हाल ही में Campa Cola का अधिग्रहण किया है।

अपने FMCG सेक्टर को आगे बढ़ाते हुए Garden Namkeens और Bindu Beverages के अधिग्रहण का फैसला लिया है।

29 अगस्त को हुए रिलायंस की 45th AGM में Isha Ambani ने अपने FMCG सेक्टर को बड़ी तेजी से बढ़ाने का फैसला लिया है।

Isha Ambani को Reliance Retail का Director बनाया गया है।

AGM में Isha Ambani ने भाषण देते हुए बताया की हम कंज्यूमर गुड्स बिजनेस को तेजी से लॉन्च करने वाले हैं ताकि हम देशवासियों को उत्तम गुणवत्ता के साथ सस्ते दामों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा सके।

उन चीजों पर काम करने वाले हैं जो आम आदमी के रोजमर्रा जीवन में उपयोग होती हैं।

फिलहाल Bindu Beverages और Garden Namkeens के प्रोमोटर्स के साथ रिलायंस की बात चल रही है। जिसमे अभी फाइनल प्राइस तय नहीं किया गया है।

रिपोर्ट्स की माने तो इन कम्पनियों के Owners कम्पनी में कुछ हिस्सेदारी रखना चाहते हैं।