Central Government Hikes Dearness Allowance very soon

अगर मीडिया स्त्रोतों की माने तो भारत सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों का DA बढ़ाने वाली है।

 वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 34% है, जो की 4% बढ़कर 38% होने की संभावना है।

 ये खबर Union Cabinet Meeting के बाद निकलकर आई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार DA/DR की फाइल बनकर तैयार हो चुकी है जिसे Union Cabinet Office में भेज दी गई।

मगर अभी तक इस फाइल के ऊपर अंतिम मोहर नही लगी है।

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों की सैलरी और पेंशन 7th Pay Commission के हिसाब से तह होती है।

 यदि महंगाई की बात करें तो ये RBI के आंकड़ों से काफी अधिक हो गई है।

 इसलिए भारत सरकार अपने कर्मचारियों तथा पेंशनधारियों को जल्द ही DA का फायदा देने वाली है।