Radhakishan Damani की बात करें तो ये अपने जीवन के शुरुवाती दौर में एक स्टॉक ट्रेडर हुआ करते थे। मगर बाद में मार्केट से अच्छा खासा अनुभव लेने के बाद ये एक निवेशक बन गए।
Radhakishan Damani को राकेश झुंझुनूवाला का मार्गदर्शक भी माना जाता है। और इन दोनों के आपस में काफी घनिष्ठ सम्बन्ध थे। जिनका बीते महीने निधन हो गया, जिसे भारत का Big Bull कहा जाता था।