Electric Cars और Bikes के बाद अब देश में बनेंगे Electric Highway

 भारत में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलैक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है।

 इलैक्ट्रिक Cars, Buses, और Bieks के बाद अब Electric Highway बनाने की तैयारी चल रही है।

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहा की भारी वाहनों जैसे बसे और ट्रकों के लिए इलैक्ट्रिक हाईवे बनाए जायेंगे।

 इन हाईवे के ऊपर ओवरलोड बिजली की तारे लगाई जाएंगी जिससे भारी वाहन चार्ज हो सकें।

 मंत्री जी ने कहा की सरकार सौर ऊर्जा की सहायता से इलेक्ट्रिक हाईवे को विकसित करेगी।

ये योजना माल ढुलाई के लिए उपयोग होने वाले भारी ट्रकों और परिवहन के लिए उपयोग होने वाली बसों के लिए उपयोगी होगी।

गडकरी जी ने ये भी बताया की इसके अलावा हमारी सरकार अन्य 26 एक्सप्रेस वे के ऊपर भी कार्य कर रही है।

 इसके साथ पीएम गति शक्ति योजना के तहत सभी परियोजनाओं को तेजी से शुरू किया जाएगा। जिससे हमारी परिवहन लागत कम हो सके।