Electric Highway in Hindi

Electric Highway की तो इसमें एक ऐसी सड़क की बात की जा रही है जिसमे चलते हुए वाहनों को बिजली की सप्लाई दी जाती है। इसमें बिजली सप्लाई वाहनों के ऊपर से दी जाएगी।

देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहा की हमारी सरकार आने वाले दिनों में दिल्ली से लेकर मुंबई तक Electric Highway बनाने की योजना बना रही है

ये जानकारी मंत्री जी ने HTOA की एक इवेंट में दी।

उन्होंने ये भी बताया की हमारी सरकार 2.5 लाख करोड़ की लागत वाली सुरंगों के ऊपर भी काम कर रही है।

मंत्री जी ने भारी वाहनों के मालिकों से भी अनुरोध किया कि आप डीजल की बजाए वैकल्पिक ईंधनों का उपयोग करें ताकि कार्बन उत्सर्जन भी कम हो सके। ।

ईंधनों में Ethanol, Methenol और Green Hydrogen के उपयोग का जिक्र किया गया था।

सरकार इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना पर काम कर रही है। अगर ऐसा होता है तो आप इन सड़कों के ऊपर Trolleybus की तरह ही TrolleyTrucks चला सकेंगे।

Trolley Bus को बिजली की सप्लाई उसकी छत के ऊपर से मिलती है। ठीक इसी प्रकार से इलेक्ट्रिक हाईवे भी ऐसे रोड़ होते हैं जिसपे चलते हुए वाहनों को बिजली की सप्लाई दी जाती है।

गडकरी जी कहते हैं कि हमारी सरकार का लक्ष्य है की हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जाए। क्योंकि वर्तमान हालात को देखते हुए हमें सावधानी और सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होगा।

उन्होंने Electric Highway के निर्माण के लिए योजन बनाई। ताकि प्रदूषण के ऊपर नियंत्रण किया जा सके।

मंत्री जी ने ये भी कहा की हमारे देश China, USA और EU से अधिक Logistics Cost आती है जो हमारी अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है।