21 सितंबर को हुई FOMC में FED ने 0.75% ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके कारण भारतीय रुपए में काफी गिरावट आई।
Credit : Google
अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद की तो भारतीय रुपए की USD की तुलना में गिरावट से शुरुवात हुई थी। 22 सितंबर को रूपया 80.28 तक चला गया जो की अभी तक का सबसे निचला स्तर था।
सेंसेक्स की तो ये भी 400 अंक नीचे गिरा है। वैसे तो निफ्टी और सेंसेक्स के हर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है मगर सबसे अधिक गिरावट IT, Banking Stocks में देखने को मिली है।