GMR Infrastructure ने घोषणा की है की वह अपना नाम बदलने वाला है। कम्पनी अपना नाम बदलकर GMR Airports Infrastructure Ltd रखने वाली है।
जब BSE में Filing हो रही थी तब कम्पनी ने बताया की हम हमारे निवेशकों की अनुमति ले रहे हैं जो की डाक के द्वारा अपना मत भेजने वाले हैं।
जब हमे अपने शेयर धारकों से अनुमोदन मिलेगा उसी के बाद हम कम्पनी का नाम GMR Infrastructure Limited से बदलकर GMR Airports Infrastructure Ltd कर देगें।
कम्पनी Electronic माध्यम से वोटिंग 29 जुलाई से शुरू करेगी और 27 अगस्त तक वोटिंग की अंतिम तिथि होगी।
हम इनके वर्तमान कार्यों की चर्चा करें तो दिल्ली और हैदराबाद के एयरपोर्ट को भी GMR Group ही चला रहा है।
फिलिपिंस में MCIA एयरपोर्ट भी GMR के द्वारा चलाया जा रहा है। और इसी के साथ इन्होंने फिलिपिंस में ही Clark Airport का निर्माण कार्य खत्म किया है
ग्रीस का Crete Airport का Construction Contract भी GMR के पास है।
कंपनी का Angkasa Pura Aviaisi के साथ Joint Venture भी है, जिसके तहत इन्हें इंडोनेशिया का Kualanamu International Airport का Operation Work इन दोनों कंपनियों के पास है।