Indian Automobile Companies Plans for Electric Vehicles
अगर रिपोर्ट्स की माने तो
वर्ष 2030
तक भारत में
30%
वाहन इलेक्ट्रिक होंगे।
इलेक्ट्रिक वाहनों
की दौड़ में देशी और विदेशी कंपनिया
बढ़ चढ़
कर भाग ले रही हैं।
इन
कम्पनियों
में महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं।
वर्ष 2025
तक टाटा मोटर्स Curvv और Avinya EV लेकर आ रही है।
आने वाले
दिनों
में महिंद्रा भी अपने
पांच नए
इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने वाली है।
इसी के साथ मारुति सुजुकी ने
2025
तक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का टारगेट बनाया है।
हुंडई
वर्ष 2028
तक बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन में
30 से
40 %
की कमी आ सकती है।