Indian IT Companies
cut staff bonuses News in Hindi
भारतीय की शीर्ष
IT
कंपनिया जैसे की
Infosys
,
Wipro
, और
TCS
ने अपने कर्मचारियों के बोनस में कटौती की है।
भारतीय
IT
कम्पनियों की अधिकतर कमाई
USA
और
Europe
से होती है। और वहां पर अभी आर्थिक मंदी के हालात बने हुए हैं।
वहां के ग्राहकों के मुनाफे में
कमी आई
है इसी कारण उनके आर्थिक बजट में काफी गिरावट आई है। जिसके चलते भारतीय
IT कम्पनियों
की आमदनी भी कम हुई है।
अमेरिका के बड़े बड़े आर्थिक सलाहकारों ने भी
वैश्विक मंदी
आने के बारे में चेताया है और कहा है की दुनिया को
एक और
वैश्विक मंदी के लिए
तैयार
रहना चाहिए।
घोषणाओं के बाद ग्राहकों ने अपने बजट को
कम
कर लिया और आगे मंदी से लड़ने के लिए
तैयारियां
करने लगे।
IT
कम्पनियों ने बताया की कर्मचारियों के बड़े पैकेज के कारण उनके मुनाफे में
कमी
आने आई है।
भारत की
नंबर.1
IT कम्पनी
TCS
ने अभी तक अपने कर्मचारियों की सैलरी और
बोनस
में न कोई कटौती की है और ना ही कोई देरी की है।
Infosys
के मुनाफे की तो
अप्रैल से जून
तिमाही में
3.6%
की गिरावट आई है।
Wipro
के मुनाफे में भी
3.8%
की कमी देखने को मिली है।