Indian Railways News in Hindi

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने  राज्यसभा में एक जवाब देते हुए बताया की 2022 में अग्निपथ योजना के विरोध में जो प्रदर्शन हुए उनके कारण रेलवे को लगभग 260  करोड़ का नुकसान हुआ है

 मंत्री जी बताते हैं कि 14 जून से लेकर 30 जून तक रेलवे ने यात्रियों को लगभग 103 करोड़ रुपए वापिस किए हैं।

रेल मंत्री ने ये भी बताया की हर राज्य की पुलिस और पुलिस की ताकत उसकी सरकार के हाथ में होती है। इसलिए हर राज्य में रेलवे की सुरक्षा उस राज्य की पुलिस की जिम्मेवारी है।

उन्होंने ये  बताया की रेलवे सुरक्षाबल ( Railway Protection Force ) और राज्य पुलिस मिलकर ही रेलवे की संपत्ति तथा रेलयात्रियों को सुरक्षा मुहैया करवाएंगी।

अग्निपथ योजना में हुए विरोध प्रदर्शन  के  दौरान जो भी रेलवे की संपत्ति को नुकसान हुआ है, उसमें शामिल दोषियों की जांच राज्य पुलिस कर रही है।

आईपीसी की धारा तथा रेलवे ऐक्ट के अनुसार चलेंगे। इसलिए जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकार की घटनाओं से आम लोगों को ही नुकसान उठाना पड़ता है। क्योंकि सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाना हमारी खुद की संपति को नुकसान पहुंचाने के बराबर ही है

सभी सरकारी सेवाएं जैसे की रेलवे सेवा तथा बस सेवा ये सभी आम आदमी के लिए ही होती हैं। इसलिए एक बार गुस्से और आक्रोश में आने पर हम जो भी नुकसान सरकारी संपति को पहुंचाते है।

उसका खामियाजा हमे और हमारे समाज को उठाना पड़ता है। जिसमें इन सरकारी सेवाओं का अनियमित होना मुख्य है।