Credit : Google

Key Points of Equity in Hindi

Credit : Google

Share Capital: जिस वक्त कम्पनी बनाई जाती है, उस वक्त कम्पनी अपने एक शेयर का जो मूल्य तय करती है। उस मूल्य को हम Face Value कहते हैं

Credit : Google

 इस Face Value पर Stocks को बेचकर जो राशि प्राप्त होती है उसे Share Capital कहते हैं।

Credit : Google

Reserves and Surplus: Reserves और Surplus उस राशि को कहा जाता है जो कम्पनी अपने व्यवसाय से मुनाफा कमाकर एकत्रित करती है।

Credit : Google

किसी कम्पनी ने एक साल में 120 करोड़ रुपए कमाए और सभी प्रकार के खर्चे काटने के बाद उसके पास 20 करोड़ रुपए बचते हैं।

Credit : Google

 तो उस राशि की कम्पनी अपने Reserves में डाल देती है ताकि भविष्य में अपनी कम्पनी को आगे बढ़ने में उस राशि का उपयोग किया जा सके। इसके अलावा कम्पनी अपने शेयर धारकों को इसी राशि में से Dividend भी प्रदान करती है।

Credit : Google

What is Shareholder's Equity in Hindi?

Credit : Google

यदि स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किसी कम्पनी के कुल शेयर्स 1 करोड़ हैं, और उनमें से अपने 5 लाख शेयर्स खरीद लिए। तो इस स्तिथि में आप उस कम्पनी के 5% हिस्सेदार हुए।

Credit : Google

इसी के साथ अगर आप उस कम्पनी के 10 लाख या 1 लाख शेयर्स खरीदते हैं तो आप कम्पनी के क्रमशः 10% या 1% हिस्सेदार होंगे। इसी को हम Equity Shareholders के नाम से जानते हैं।