One District One Product Scheme News in Hindi

जितने भी सामान ‘One District One Product’ Scheme के अंदर आते हैं अब उन उत्पादों को राज्य के सभी स्टेशनों पर बेचा जाएगा। ये बता दे की ये Scheme उत्तरप्रदेश सरकार ने बनाई है

सरकार अपने राज्य के हर जिले के उत्पादों को आगे लेकर आना चाहती है। योगी सरकार हर एक लोकल उत्पाद को नेशनल और इंटरनेशनल तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

सरकार अब इन सभी उत्पादों को रेलवे स्टेशन के ऊपर उपलब्ध करवाना चाहती है। और इस योजना को ‘One Station One Product’ का नाम दिया गया है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा की ODOP उत्पादों के प्रमोशन के लिए सभी जिले अपने प्रमुख उत्पाद रेलवे स्टेशन के ऊपर बेचे।

ये योजना सरकार 2022-23 बजट सत्र में लेकर आई थी। जिसके बाद सरकार ने इस योजना को वाराणसी और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर आजमाया, जो एक सफल परीक्षण रहा। 

हम उत्तरप्रदेश का जिक्र करें तो ये भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। इसीलिए यहां पर रेल यात्रियों की भी संख्या अत्यधिक है।

भारत में रेलवे का जाल पूरे देश में फैला हुआ है। जिसके चलते OSOP Scheme कामयाब होने की संभावना भी अधिक रहेगी। इसके कामयाब होने के साथ सीधा संबंध है ‘One District One Product’ योजना से।

जितने भी स्टाल की आवश्यकता होगी वो रेलवे उन्हें उपलब्ध करवाएगी। किसी स्टेशन के ऊपर एक से स्टाल भी लगाए जा सकते हैं।  ये स्टाल स्थाई तथा अस्थाई भी हो सकते हैं।

इन स्टाल का किराया 15 दिन का 1000 रूपए लगेगा जो MSME विभाग देगा। और यहां पर जितने भी वेंडर्स होंगे उनकी सूची विभाग द्वारा तैयार की जाएगी।

यदि ‘One District One Product’ Scheme की बात करे तो वर्ष 2018 के जनवरी महीने में CM Yogi Adityanath द्वारा लॉन्च की गई थी।