Sony and Zee Merger News in Hindi

एक खबर के अनुसार Sony Pictures Networks India Private Limited ( SPNI ) और Zee Entertainment Enterprises Ltd. ने घोषणा की है की हमने भारत में होने वाला बिजनेस में साझेदारी कर ली है।

 दोनों कंपनियों ने समझौते के ऊपर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ये कंपनियां साझेदारी के बाद अपने Digital Assets, Linear Network, Production Operation और Program Libraries के अंदर मिलकर काम करेंगी।

दोनों कंपनियों के मिलने के बाद इनके पास 75 टीवी चैनल होंगे, 2 फिल्म स्टूडियो ( Zee Studios and Sony Pictures Film India ) , 2 वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ( ZEE5 and Sony LIV ), और एक डिजीटल कंटेंट स्टूडियो ( Studio NXT ).

आज तक हम देखें तो भारतीय मीडिया सेक्टर में सबसे बड़ी डील रही है। जो की अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा इंटरटेनमेट नेटवर्क बन गया है।

घोषणा के बाद ZEEL के मालिक सुभाष चंद्रा की कम्पनी के शेयर 40% तक बढ़ गए। जिसका सीधा मतलब है की निवेशकों को ये डील काफी पसंद आई।

दोनो कंपनियों के मिलने के बाद अगर हम हिस्सेदारी की बात करें तो अप्रत्यक्ष रूप से Sony Pictures Entertainment के पास 50.86% तथा ZEEL प्रमोटर्स के पास 3.99% और ZEEL के निवेशकों के पास 45.15% हिस्सेदारी रहेगी। और एग्रीमेंट के हिसाब से ZEEL अपनी हिस्सेदारी अधितम 20% तक ही बढ़ा पाएगी।

हम इस डील की बात करें तो जनवरी 2019 में भी Sony ने ZEE के साथ पार्टनरशिप करने की कोशिश की थी मगर उस वक्त ये डील कामयाब नही हो पाई।

जिसके बाद Sony ने Viacom18 के साथ मिलने की भी कोशिश की जो पूरी ना हो सकी।

उसके बाद फिर से Sony और Zee ने Merger की बातचीत जिसके बाद अब ये डील पूर्ण रूप से पूरी हुई है।