एक खबर के अनुसार Sony Pictures Networks India Private Limited ( SPNI ) और Zee Entertainment Enterprises Ltd. ने घोषणा की है की हमने भारत में होने वाला बिजनेस में साझेदारी कर ली है।
दोनो कंपनियों के मिलने के बाद अगर हम हिस्सेदारी की बात करें तो अप्रत्यक्ष रूप से Sony Pictures Entertainment के पास 50.86% तथा ZEEL प्रमोटर्स के पास 3.99% और ZEEL के निवेशकों के पास 45.15% हिस्सेदारी रहेगी। और एग्रीमेंट के हिसाब से ZEEL अपनी हिस्सेदारी अधितम 20% तक ही बढ़ा पाएगी।