Tata Group जल्द ही खरीदने वाला है Bisleri में हिस्सेदारी

Tata Group ने हाल ही में Bisleri International में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत आरंभ कर दी हैं।

Tata Consumer Products Limited भी Packed वाटर बेचता है, जो की Himalyan के नाम से उपलब्ध है।

 Bisleri के अंदर हिस्सेदारी खरीदने की बात TCPL ने ही आरंभ की थी।

यदि ये Deal पूरी होती है तो TATA Group Packed Water, Sector में काफी बड़ा नाम उभर कर आयेगा।

वर्ष 2021 में बोतलबंद पानी का बाजार 2.43 $ बिलियन था। जो की 13.25% CAGR से आगे बढ़ रहा है।

 इसका बढ़ने का कारण है की लोग इसे खुले जल से अधिक सुरक्षित और स्वच्छ मानते हैं

 इसके अलावा Coka - Cola India भी Kinley ब्रांड के नाम से अपना पानी बेचती है।

 वर्तमान में इस Deal की बातचीत अपने शुरवाती दौर में हैं, इसलिए आगे कुछ खबर आती है तो हम आपको बताएंगे।

भारत की अर्थव्यवस्था होगी $20 ट्रिलियन, जानिए कब और कैसे?