Tata Motors, Maruti Suzuki समेत इन ऑटो शेयरों में बनेगा पैसा

महामारी के बाद से पैसेंजर व्‍हीकल्‍स, टू-व्‍हीर्ल्‍स, कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स के साथ-साथ ट्रैक्‍टर इंडस्‍ट्री में भी अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है

पिछले एक साल में निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स करीब 33 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. आगे ऑटो कंपनियों के लिए एक अहम ट्रिगर फेस्टिव डिमांड है

ब्रोकरेज का मानना है कि हर सेगमेंट में रिकवरी देखने को मिल रही है. ऑटो स्‍टॉक्‍स में Tata Motors, Maruti Suzuki, M&M और TVS motors की आगे पर परफॉर्मेंस दमदार रहने की उम्‍मीद है

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय ऑटो सेक्‍टर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है

Tata Motors रेटिंग: Outperform टारगेट: ₹503 CMP: ₹467

Maruti Suzuki रेटिंग: Outperform टारगेट: ₹9688 CMP: ₹9025

Mahindra & Mahindra रेटिंग: Outperform टारगेट: ₹1386 CMP: ₹1312

TVS Motor Co रेटिंग: Outperform टारगेट: ₹979 CMP: ₹1015

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बीता अगस्त महीना बेहद शानदार रहा है. पैसेंजर कार, टू व्हीलर और कॉमर्शियल गाड़ियों सबकी बिक्री शानदार रही है