सोशल मीडिया के ऊपर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है की हाल ही में मोदी जी ने “प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना” (Unemployment Allowance Scheme) शुरू की है।
इस योजना के अंतर्गत देश में सभी बेरोजगारों को जीवनयापन करने के लिए सरकार हर महीने 6000 रुपए देगी।
इसके रजिस्ट्रेशन के बारे में भी बताया है, की जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करवा लो नहीं तो ये योजना बंद हो जाएगी। इसी मैसेज में पंजीकरण करने के लिए एक लिंक दिया है।
इस वायरल मैसेज का पता लगने के बाद PIB Fact Check ने इसकी जांच पड़ताल की और फिर उन्होंने बताया की भारत सरकार “ प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता” नामक किसी भी योजना का समर्थन नहीं करती है।
ना ही सरकार ने कभी इसकी कोई घोषणा की है और न ही ऐसी कोई योजना लागू की है।
हमारा आम नागरिकों से यही अनुरोध है की आप 6000 रुपए के लालच में इस प्रकार के मैसेज को शेयर ना करें और ना ही उसमे दिए गए लिंक पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी दे।
Cyber Fraud करने वाले ठग आपकी महत्वपूर्ण बैंकिंग जानकारी हासिल कर लेते हैं जिसके फलस्वरूप उन्हें आपका खाता खाली करने में काफी आसानी होती है।
इस प्रकार की धोखाधड़ी में सीधे साधे लोगों को शिकार बनाया जाता है।
अगर आपको किसी भी सरकारी योजना की जानकारी हासिल करनी है तो सरकारी साइट्स के ऊपर विजिट करें या फिर नजदीकी CSC Center से जांच पड़ताल करें।