रेपो रेट बढ़ने का अर्थ है बैंको द्वारा मिलने वाले सभी प्रकार के लोन महंगे हो जाना अथवा रेपो रेट कम होने का तात्पर्य है ग्राहकों को मिलने वाले लोन सस्ते हो जाना।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा Repo Rate में बढ़ोतरी और कटौती से सीधा सीधा असर देश के नागरिकों पर पड़ता है। क्योंकि इसी दर के आधार पर हमारी EMIs कम व ज्यादा होती हैं।
Repo Rate की कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा करें तो ये किसी भी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा बाजार में बढ़ी हुई महंगाई को नियंत्रित करने के लिए जो अपनी ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी को रेपो रेट कहा जाता है।
अभी हमारे देश में महंगाई बढ़ी हुई है तो आरबीआई ने अपनी Repo Rates में बढ़ोतरी कर ताकि मुद्रास्फीति को कम किया जा सके। यदि वर्तमान समय में हम RBI की Repo Rates की चर्चा करें तो 5.40% चल रही है।