जब RBI Repo Rates बढ़ा देती है, तो भारत के सभी बैंको को लोन लेना महंगा पड़ेगा। अगर बैंक RBI से अधिक ब्याज दरों पर लोन लेंगे तो वो अपने ग्राहक को अधिक ब्याज दरों पर लोन देगें।
यदि हमें बैंक से कोई Home Loan, Personal Loan, Business Loan आदि लेना है। तो RBI द्वारा बढ़ाई गई रेपो रेट का असर हमारी मासिक EMIs के ऊपर पड़ेगा। इसके कारण हमारी मासिक EMIs अधिक हो जाएंगी।
हमे बैंको को ब्याज के रूप में कुछ अधिक पैसा देना पड़ेगा। इसलिए हमारा कहने का मतलब यही है की RBI द्वारा रेपो रेट में कमी व बढ़ोतरी का सीधा असर हमारे ऊपर पड़ता है।