ZEE ग्रुप और डिजनी स्टार ने किया करार, अब जी चैनलों पर आईसीसी वर्ल्ड कप का प्रसारण

ज़ी ग्रुप और डिजनी स्टार ने मंगलवार को एक बार समझौते पर साइन किया है

अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) अपने चैनलों पर पुरुष के आईसीसी टूर्नामेंट्स और आईसीसी अंडर-19 मैचों का प्रसारण करेगा

भारतीय मीडिया खेल प्रसारण इतिहास में ये अपनी तरह का पहला रणनीतिक लाइसेंस समझौता है.

दोनों ग्रुप के इस समझौते के मुताबिक ये 2024 से शुरू होकर चार साल यानी कि 2027 तक रहेगा.

2027 तक आईसीसी पुरुष क्रिकेट आयोजनों के लिए वन-स्टॉप टेलीविजन डेस्टिनेशशन के रूप में, जी अपने नेटवर्क के माध्यम से दर्शकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा.

डिज्नी स्टार और जी के एक संयुक्त बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सैद्धांतिक रूप से इस व्यवस्था को मंजूरी दे दी है

बयान में आगे कहा गया है कि यह व्यवस्था जी को प्रतिष्ठित आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2024, 2026), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2025)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूनार्मेंटों (2027) प्रमुख आईसीसी अंडर-19 आयोजनों के साथ के अन्य टेलीविजन अधिकार धारक बनने में सक्षम बनाती है.

दूसरी ओर, के. माधवन, कंट्री मैनेजर और प्रेसिडेंट, डिज्नी स्टार ने कहा कि वे लीनियर और डिजिटल में हमारे दर्शकों के लिए एक संतुलित और मजबूत क्रिकेट पेशकश पेश कर रहे हैं.