What is PPF Account in Hindi?
भारत सरकार अपने कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू किया है। और उन्ही में से एक है, PPF Account Scheme. तो साथियों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की PPF Account क्या है? ( What is PPF Account in Hindi? ). इसके अलावा हम आपको PPF Account से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे।
जैसे की PPF Account rules in Hindi, PPF Account ke fayde kya hai, PPF Account kaise open kare, PPF Account ke nuksan kya hai? आदि।
इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहें।
PPF Account क्या है? What is PPF Account in Hindi?
यदि हम बात करें PPF की Full Form की तो इसे Public Provident Fund के नाम से जाना जाता है। PPF Account भारत में एक काफी लोकप्रिय Saving और Investment Scheme है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है जो की वर्ष 1968 में शुरू की गई थी। तथा इस खाते में जमा और निवेश की गई राशि सुरक्षित होती है, तथा इसपे मिलने वाले रिटर्न्स भी सुरक्षित होते हैं।
इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों के साथ प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी भी आते हैं। लेकिन वर्तमान में देश को कोई भी नागरिक PPF Account खुलवा सकता है। मगर इसके साथ शर्त ये है की एक व्यक्ति केवल एक ही PPF Account खुलवा सकता है।
PPF Account में निवेश करने से आपको आयकर में भी छूट मिलती है।
PPF Account इतना लोकप्रिय क्यों है?
भारत में PPF Account इसीलिए प्रसिद्ध है क्योंकि इसमें निवेश की गई राशि बिल्कुल सुरक्षित रहती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र सरकार इसकी जिम्मेवारी लेती है। वर्ष की हर तिमाही में केंद्र सरकार इसकी ब्याज दरें निर्धारित करता है। इसी के साथ सबसे मजेदार बात ये है की यह निवेश टैक्स फ्री होता है। तथा PPF Account में मिले रिटर्न्स के ऊपर भी कोई टैक्स नहीं लगता है।
PPF Account की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? What are the Key Features of PPF Account?
- यदि हम PPF Account में निवेश की जाने वाली राशि की बात करें तो आप 500 रुपए से लेकर 150000 तक एक वित्तीय वर्ष के दौरान कर निवेश कर सकते हैं।
- इस खाते में निवेश की गई राशि का मैच्योरिटी 15 वर्ष में होता है। तथा आप इस समय अवधि को 5 वर्ष तक बढ़ा भी सकते हैं। इस बीच आप यहां से पैसा नहीं निकाल पाएंगे। मगर कुछ आपातकालीन स्थिति आने पर आप पैसे निकाल भी सकते हैं।
- अगर आप PPF Account खुलवाना चाहते हैं तो आपको भारत का नागरिक होना अति आवश्यक है।
- इस खाते को दो व्यक्ति मिलकर नहीं खुलवा सकते हैं। इसमें एक खाता केवल एक ही व्यक्ति खुलवा सकता है।
- PPF Account में जमा निवेश के ऊपर आप 3rd और 5th साल के बीच में लोन भी ले सकते हैं।
- इस खाते में आपको हर वर्ष न्यूनतम 500 रूपये अवश्य ही जमा करवाने होंगे।
- PPF खाते में आपको टैक्स छूट मिलती है। जिसका मतलब है की आपको निवेश की गई राशि और उसपे मिले रिटर्न्स के ऊपर भी टैक्स नहीं देना होगा।
- इस खाते में मिले ब्याज की गणना हर महीने की जाती है तथा वित्त वर्ष के अंत में इसे आपके खाते में जमा किया जाता है।
Read Also: NPS Scheme क्या है? What is NPS Scheme in Hindi?
PPF Account खुलवाने के नियम और शर्तें क्या हैं?
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
- नाबालिग बच्चों का खाता अपने माता पिता के नाम से खोला जा सकता है।
- आप किसी के साथ ज्वाइंट खाता नहीं खुलवा सकते इसी के साथ एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खुलवा सकता है।
- एक NRI इस खाते को खुलवाने के लिए योग्य नहीं है। ये बात अलग है की वह व्यक्ति PPF Account खुलवाने के बाद NRI बना है। तो ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति अपने PPF Account के Maturity Period तक उस खाते को रख सकता है।
PPF Account खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
- Form A ( बैंक द्वारा )
- निवास प्रमाण पत्र ( स्वयं )
- Pan Card ( स्वयं )
- पासपोर्ट साइज फोटो ( स्वयं )
- Nominee Form ( बैंक द्वारा )
- KYC Documents ( स्वयं )